Home Loan Products:
अगर आप होम लोन के लिए आवेदन किए है तो होम लोन अप्रूवल के लिए लगाने वाले Map, Estimate, Key Rout Map, Colony Layout, Floor Plan, Plotter Layout आदि उचित रेट पर हमारी टीम बनाती है
3D Building Map:
अगर आप अपने घर को बनाने से पहले आप देखना चाहते है कि घर कैसा बनाने के बाद दिखेगा तो इसके लिए हमारी टीम बिल्डिंग का 3d डिजाइन बनाती हैं जिसका चार्ज बहुत ही कम होता हैं।
Constructions Estimate:
बिल्डिंग को बनाने में कितना खर्च आयेगा किस जैसे मटेरियल कितना लगेगा, Foundation में कितना खर्च होगा, लेबर खर्चा कितना लगेगा, इलेक्ट्रिसिटी का खर्च आदि सभी का Estimate हमारी टीम उचित रेट पर बनाती है ।
Plotter Layout:
अगर आप किसी लोकेशन पर प्लॉटिंग करके प्लॉट बेचना चाहते है तो हमारी टीम आपके अनुसार आपकी Land की प्लॉटर मैप उचित रेट पर बनाती है। जिससे प्लॉट बेचने में आसानी हो जाएगा ।
Building Floor Map:
अगर आप घर बनाने का प्लान कर रहे है तो आप हमारी टीम से संपर्क करके आप अपने घर का नक्शा उचित रेट पर बना सकते है ।